योग फ्रन्ट संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे सरकार जागो कार्यक्रम के अंतर्गत कई शिकायतें भेजी गईं जिसमे से एक शिकायत सीधे आयुष मंत्री और मंत्रालय मे भेजी गई थी। जिस पर आयुष विभाग मे P&C के पद पर कार्यरत श्री कृशन खेतरपाल द्वारा हमारी शिकायतों की पूरी लिस्ट के साथ आयुष अधिकारियों को दी गई और कहा गया कि इस पर सलग्न पत्र को देख इस पर बनती कारवाई कि जाए।
कारवाई करने के लिए
- श्री विक्रम सिंह जो कि निर्देशक हैं आयुष विभाग मे योग और प्राकृतिक चिकित्सा के।
- श्री निरेत क कुरियन जो कि सह निर्देशक हैं आयुष विभाग मे योग और प्राकृतिक चिकित्सा के ।
- डॉक्टर एन आचार्य जो कि जॉइन्ट सलाहकार हैं योग विभाग के।
- श्री ईश्वर व बसवारेड्डी जो कि मोरारजी देसाई नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योग के निर्देशक हैं ।
इस शिकायत मे योग के सभी मुद्दे, समस्याएं, अनियमिताओं का बायोर और साक्ष्य सलग्न थे। अधिकारियों द्वारा इस विषय पर कोई गंभीर एक्शन नहीं लिया गया केवल कागजों मे ही यह सब दर्ज है। बिना दस्तावेजों के यह कहा गया कि योग मे कानून कि मांग को मान लिया गया है और उस पर कार्य किया जा रहा है ।