आज योग फ्रन्ट संस्था द्वारा भारत स्तर की कई योग संस्थाओं के साथ और योग वीरों के साथ अनलाइन बैठक की गई जिसके माध्यम से सबकी समस्याओं को जानने की चेष्ठा की गई। इस बैठक मे उत्तराखंड योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंग, छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ, भारतीय योग चिकित्सक संघ जैसे कई संगठनों के सदस्यों और अध्यक्षों मे भाग लिया ।
सबसे समस्याओं को सुन उनका निवारण निकालते हुए सभी समसाओं का एक निवारण करने हेतु योग कानून की जरूरत की बात समक्ष रखी गई। जिसमे सबकी ओर से योग कानून का समर्थन देते हुए बैठक को पूर्ण किया गया। इस बैठक मे योग कानून के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक राज्य मे कार्य करने की आवश्यकता सामने आई जिसके लिए कार्य योजना बनाई गई।
इस बैठक के पश्चात आगली बैठक योग संस्थाओं के आद्यक्षों के बीच रखने की बात रखी गई जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी संगठन योग कानून हेतु आगे आएं और अपने अपने संगठनों के माध्यम से एक मत हो कर एक कानून बनवाने के लिए कार्यनीति बनाएंग।